उत्तराखंड में 17 पीसीएस बनेंगे आईएएस, सीएम धामी की मिली मंजूरी

Last Updated 06 Aug 2022 02:30:51 PM IST

उत्तराखंड प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के 17 अफसर जल्द भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हो जाएंगे।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

सभी अफसरों ने अपना संवर्ग बदलने की सहमति दे दी है। केवल एक अफसर गिरधारी सिंह रावत पीसीएस संवर्ग न छोड़ने की वजह से आईएएस अफसर नहीं बन पाएंगे। उन्होंने आईएएस संवर्ग में शामिल होने को लेकर इच्छा पत्र नहीं दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीपीसी के मिनट्स और अफसरों से प्राप्त इच्छा पत्र के प्रस्तावों को अनुमोदन दे दिया है। इसके साथ ये प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को भेज दिए गए हैं। माना जा रहा है कि कुछ दिनों में राज्य सरकार को 17 आईएएस अफसर मिल जाएंगे।

जिन अफसरों ने आईएएस बनने के लिए इच्छा जताई उनमें मेजर योगेंद्र यादव, उदय राज सिंह, देवकृष्ण तिवारी, उमेश नारायण पांडे, राजेंद्र कुमार, ललित मोहन रयाल, कर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव, आनंद श्रीवास्तव, हरीश कांडपाल, संजय खेतवाल, नवनीत पांडेय, मेहरबान सिंह बिष्ट, आलोक पांडेय, बंशीधर तिवारी, रुचि मोहन रायल, झरना कमठान शामिल हैं।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment