उत्तराखंड में छठी कक्षा के छात्र ने किया दूसरी कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म
Last Updated 06 Apr 2017 03:23:31 PM IST
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मोरी क्षेत्र में कक्षा छह में पढने वाले एक छात्र पर कक्षा दो की छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.
![]() फाइल फोटो |
मोरी के नायब तहसीलदार अबलदास ने बताया कि छह वर्षीया बच्ची की मां की बुधवार दी गयी तहरीर पर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिये उत्तरकाशी भेजा जा रहा है और रिपोर्ट के आधार आगे की कार्यवाही की जायेगी.
पीडित छात्रा की मां ने आरोप लगाया है कि गांव से दो किमी दूर प्राथमिक विद्यालय में पढने जा रही उसकी बेटी के साथ गांव के ही जूनियर हाईस्कूल में पढने वाले सतीश ने कथित रूप से दुष्कर्म किया.
दो दिन तक तो छात्रा ने घर में कुछ नहीं बताया किंतु कल तबियत खराब होने पर पीडिता ने अपने साथ हुई घटना के बारे में मां को बताया.
| Tweet![]() |