उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी

Last Updated 04 Apr 2017 12:33:39 PM IST

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने मंगलवार को आने वाले 48 घंटों के दौरान राज्य में भारी बारिश का अनुमान जताया है.


उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी (फाइल फोटो)

क्षेत्रीय मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती स्थिति के चलते राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है.

इससे राज्य को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी, जहां पिछले सप्ताह 16 सालों में अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका भी जताई है.

बारिश की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने अधिकारियों को पर्वतीय इलाकों में अधिक सर्तकता बरतने को कहा है.

चमौली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में भी अगले कुछ दिन धूलभरी आंधी चल सकती है.

राज्य के मैदानी इलाकों में तापमान 34-38 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी इलाकों में 25-27 डिग्री सेल्सियस के बीच है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

बद्रीनाथ में पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यम बारिश दर्ज की गई.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment