लोहाघाट में भी भाजपा जीती, कुल सीटों की संख्या हुई 57

Last Updated 16 Mar 2017 10:00:09 AM IST

ईवीएम में खराबी आने के चलते मतगणना पूरी न होने के कारण उत्तराखंड की लोहाघाट सीट के एक बूथ पर हुए पुनर्मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी पूरन सिंह फत्र्याल को निर्वाचित घोषित किया गया है.


(फाइल फोटो)

लोहाघाट सीट भी भाजपा के खाते में जाने के बाद प्रदेश की 70 सदस्यीय राज्य विधानसभा में पार्टी विधायकों की संख्या 57 हो गयी है.
    
यहां प्रदेश मुख्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, फत्र्याल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के खुशाल सिंह को 839 मतों से हराया. फत्र्याल के पक्ष में कुल 27685 मत पड़े जबकि खुशाल सिंह को 26851 मत मिले.
    
 

ग्यारह मार्च को लोहाघाट के करणकरायत स्थित एक बूथ की ईवीएम खराब होने के कारण मतगणना का काम बीच में ही रोक देना पड़ा था. चुनाव आयोग ने इस बूथ पर आज दोबारा मतदान कराये जाने के आदेश दिये थे.
    
मतगणना रोके जाने के समय, फत्र्याल करीब 450 मतों से बढ़त बनाये हुए थे. पुनर्मतदान के बाद आज ही मतगणना पूरी की गयी और नतीजा घोषित कर दिया गया.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment