UP Assembly Election 2022: यूपी में 7वें चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, शाम 5 बजे तक 54.18% मतदान

Last Updated 07 Mar 2022 07:28:45 AM IST

यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण में सोमवार को वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडलों के नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। शाम 5 बजे तक 54.18% मतदान हुआ।

  • 18:14 : यूपी में 5 बजे तक 54.18% वोटिंग
  • 16:30 : आजमगढ़ में 45.25, मऊ में 46.86, जौनपुर में 4718, गाजीपुर में 45.56, चंदौली 50.75, वाराणसी में 43.90, मिजार्पुर में 44.66, भदोही में 47.50, सोनभद्र में 49.82 प्रतिशत मतदान हुआ है।
  • 16:23 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 46.40% मतदान हुआ।
  • 14:32 : इस दौरान बूथ पर जब पुलिसकर्मी ने रोका तो नीलकंठ उनसे उलझ पड़े। इसके बाद पुलिसकर्मियों के मनाने के बाद नीलकंठ तिवारी वहां से वापस लौटे।
  • 14:32 : वाराणसी में पुलिसकर्मियों से मंत्री नीलकंठ तिवारी की काफी बहस हो गई। वह अपने समर्थकों के साथ बूथ में जा रहे थे।
  • 14:31 : वाराणसी में शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र अपना वोट डालने पहुंचे। यहां उन्होंने जनता से अपील की है कि लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलें और मतदान करें क्योंकि हर एक वोट बेहद कीमती है।
  • 14:31 : मिजार्पुर में 38.10, भदोही में 35.59, सोनभद्र में 35.87 प्रतिशत मतदान हुआ है।
  • 14:30 : संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि आजमगढ़ में 34.63, मऊ में 37.08 जौनपुर में 35.81, गाजीपुर में 33.71, चंदौली 38.43, वाराणसी में 33.62 दर्ज
  • 14:30 : नक्सल प्रभावित सोनभद्र के राबर्ट्सगंज व दुद्धी और चंदौली के चकिया विधानसभा में सुबह सात से शाम चार बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया होगी।
  • 13:46 : उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के अंतिम चरण में 1 बजे तक 35.51% मतदान हुआ।
  • 13:44 : महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, डबल इंजन की सरकार की विफलता का मुद्दा सबसे बड़ा है। भाजपा अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए दूसरे पर आरोप लगाती है लेकिन जनता सब जानती है और इसका फैसला जनता करेगी। भाजपा 100-150 सीटों पर सिमटकर रह जाएगी: बसपा, अफज़ल अंसारी
  • 13:43 : मिर्जापुर में मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राम शंकर सिंह पटेल ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। उन्होंने कहा, "पिछली बार हम 46,000 वोटों से जीते थे, इस बार हमें उम्मीद है कि हम पिछली बार से दोगुना वोटों से जीतेंगे।
  • 12:18 : अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने बताया कि आजमगढ़ में 20.12, मऊ में 24.74 जौनपुर में 21.84, गाजीपुर में 19.35, चंदौली 23.43, वाराणसी में 21.21, मिजार्पुर में 23.41, भदोही में 22.24,सोनभद्र में 19.68 प्रतिशत मतदान हुआ है।
  • 12:15 : उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 21.55% मतदान हुआ।
  • 12:09 : जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है। कम से कम 300 सीटें सपा गठबंधन जीतेगा: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
  • 11:21 : गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में एक भी सीट न भाजपा को मिलेगी न बसपा को मिलेगी। बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे। पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे: ओम प्रकाश राजभर
  • 11:20 : 10 तारीख को EVM बताएगा कि जनता के साथ किसका विश्वास है। ये चुनाव जुगाड़ और जोड़-तोड़ का नहीं है, स्पष्ट जनादेश का है। ये चुनाव भाजपा के पक्ष में दिखाई देता है: केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी
  • 10:48 : मैं पूरी तरीके से आश्वस्त हूं कि यहां हम सभी पांचों सीटे जीतेंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व में मिर्ज़ापुर NDA गठबंधन की जीत ही सुनिश्चित करने जा रहा है। विकास की दृष्टि से मिर्ज़ापुर ने कई परियोजनाओं को आते हुए देखा है: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल
  • 10:39 : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मिर्ज़ापुर के एक बूथ में मतदान किया।
  • 10:39 : उत्तर प्रदेश की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मिर्ज़ापुर के एक बूथ में मतदान किया।
  • 10:36 : उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 8.58% मतदान हुआ। 9 ज़िलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है।
  • 10:16 : मिर्जापुर में मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राम शंकर सिंह पटेल ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। उन्होंने कहा, "पिछली बार हम 46,000 वोटों से जीते थे, इस बार हमें उम्मीद है कि हम पिछली बार से दोगुना वोटों से जीतेंगे।
  • 10:15 : मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी इंटरनेट मीडिया पर बेहद सक्रिय है। मतदान में गड़बड़ी के साथ ही ईवीएम में खराबी की सूचना देने के लिए दस हेल्पलाइन नम्बर जारी करने के साथ ही सोमवार को भी मतदान प्रारंभ होते ही समाजवादी पार्टी में ईवीएम में खराबी की शिकायतों की
  • 10:14 : वाराणसी में कैंट क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कम्पोजिट स्कूल महमूरगंज में वोट डाला। सौरभ इस बार भी भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • 10:14 : आजमगढ़ में 8.8, मऊ में 9.99, जौनपुर में 8.99, गाजीपुर में 7.95, चंदौली 7.69, वाराणसी में 8.93, मिजार्पुर में 8.84, भदोही में 7.43,सोनभद्र में 8.35 प्रतिशत मतदान हुआ है।
  • 10:10 : नौ बजे तक सभी जिलों में 8.58 प्रतिशत मतदान हुआ है।
  • 10:08 : यूपी के अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी बीडी राम तिवारी ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो चुका है। मतदान शुरू होने के बाद कुछ जगहों पर बूथ ख़राब होने की शिकायत मिली थी जो ठीक हो गई है। सभी जगहों पर मतदान सुचारू रुप से चल रहा है।
  • 10:02 : यूपी सरकार में मंत्री नीलकंठ तिवारी ने वाराणसी से कहा, सबसे आग्रह है कि घरों से निकलकर मतदान करें। जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम को देख रही है और हमारा अनुमान है कि हम पिछली बार से ज़्यादा सीटे जीतेंगे।
  • 9:19 : वाराणसी के मतदाताओं को वोट डालने के लिए विशेष आमंत्रण पत्र मिला
  • 9:19 : ज़िलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षक ने बताया, "मतदान 7 बजे शुरू हो गया था। मैं और एसपी साहब साथ में मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर रहे हैं। मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।"
  • 9:19 : मिर्जापुर में मतदान जारी है। भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा मतदान करने पहुंचे।
  • 8:11 : भीम राजभर ने कहा कि, "मैं जानता हूं कि हम ये लड़ाई लड़ रहे हैं और धीरे-धीरे हम अपनी मंज़िल पर पहुंच रहे है।"
  • 8:11 : बसपा के राज्य अध्यक्ष भीम राजभर ने मऊ में एक मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।
  • 7:48 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 54 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है। मतदान शुरू होने से पहले वाराणसी के निदेविता इंटर कॉलेज में बूथ संख्या-97 पर मॉक पोल किया गया।
  • 7:46 : उन्होंने कहा, "योगी, मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है। समाजवादी पार्टी को ओवर कॉन्फिडेंस है। ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है।"
  • 7:46 : सुबह सुबह वाराणसी उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे।
  • 7:40 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण और अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान शुरू हो गया

यूपी में सातवें और अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो गया है। चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट डाले गए। बाकी 51 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान हुआ।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि आजमगढ़ में 34.63, मऊ में 37.08 जौनपुर में 35.81, गाजीपुर में 33.71, चंदौली 38.43, वाराणसी में 33.62, मिजार्पुर में 38.10, भदोही में 35.59, सोनभद्र में 35.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। एक बजे तक सभी जिलों में 35.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

वाराणसी में शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र अपना वोट डालने पहुंचे। यहां उन्होंने जनता से अपील की है कि लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलें और मतदान करें क्योंकि हर एक वोट बेहद कीमती है।

वाराणसी में पुलिसकर्मियों से मंत्री नीलकंठ तिवारी की काफी बहस हो गई। वह अपने समर्थकों के साथ बूथ में जा रहे थे। इस दौरान बूथ पर जब पुलिसकर्मी ने रोका तो नीलकंठ उनसे उलझ पड़े। इसके बाद पुलिसकर्मियों के मनाने के बाद नीलकंठ तिवारी वहां से वापस लौटे।

लोकतंत्र में अपने अधिकार के प्रति संजीदगी देखने को मिली। चंदौली में मतदाताओं ने अपनी सगजता का अहसास करा दिया। मतदान के दिन अवकाश के बाद भी लोग जहां वोट डालने नहीं जाते हैं, उनको चंदौली के मतदाताओं ने सबक दिया है। यह लोग नाव पर सवार होकर मतदान करने गए। चंदौली में ग्राम पंचायत बाघी के कोठी घाट के निवासी नाव पर सवार होकर मतदान करने गए।

अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिजार्पुर में अपना वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे बहुमत से सरकार बनाने जा रही है और मिजार्पुर की पांचों सीटें एनडीए के खाते में आएंगी। उन्होंने ये भी कहा कि 10 मार्च के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और जयंत चौधरी को पछताना पड़ेगा।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपने गांव बन्सफा स्थित प्राथमिक विद्यालय नटकावीर बूथ से पत्नी श्रीकला सिंह(चेयरमैन) के साथ वोट देकर बाहर निकले।

गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार की सुबह करीब साढे आठ बजे सपा और भाजपा समर्थकों द्वारा वोट करने जा रहे लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर बहस होने लगी। देखते ही देखते हाथापाई के साथ ही दोनों पक्ष ईंट पत्थर चलाने लगे। मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने लोगों को तितर-बितर किया। थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने बताया कि ईंट पत्थर चलने का कोई मामला नहीं है। मामले में छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है।

समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर पर एक एक तस्वीर डालकर लिखा है- "श्मिजार्पुर जिले की छानबे विधानसभा-395 के बूथ नंबर-91 पर अपना दल के कार्यकर्ता बूथ के अंदर टोपी लगा कर बैठे हैं। मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं, धमका रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।"

ज्ञात हो कि योगी सरकार के सात मंत्रियों की आखिरी चरण में परीक्षा होगी। उनमें वाराणसी की शिवपुर सीट से पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर, वाराणसी उत्तर से स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, वाराणसी दक्षिण से पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी, जौनपुर से आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश यादव, मीरजापुर की मड़िहान सीट से ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, सोनभद्र की ओबरा सीट से समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड और गाजीपुर सदर सीट से सहकारिता राज्य मंत्री संगीता बलवंत शामिल हैं।

अंतिम चरण में राजनीति के जो दिग्गज मैदान में हैं उनमें सपा के दुर्गा प्रसाद यादव आजमगढ़ तो योगी मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान घोसी से चुनाव लड़ रहे हैं। सपा प्रत्याशी के तौर पर आजमगढ़ की फूलपुर पवई सीट से पूर्व सांसद रमाकांत यादव, शाहगंज से शैलेंद्र यादव ललई व निजामाबाद से आलमबदी आजमी, जौनपुर की केराकत सीट से बतौर सपा उम्मीदवार पूर्व सांसद तूफानी सरोज व जफराबाद सीट से सुभासपा प्रत्याशी जगदीश नारायण राय भी किस्मत आजमा रहे हैं।

ऐजेंसी
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment