यूपी चुनाव: वाराणसी के मतदाताओं को वोट डालने के लिए विशेष आमंत्रण पत्र मिला

Last Updated 07 Mar 2022 08:29:04 AM IST

वाराणसी में मतदाताओं को सोमवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों से एक विशेष निमंत्रण पत्र मिला है।


भारत निर्वाचन आयोग के लोगो के साथ-साथ व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के लोगो के साथ यह निमंत्रण पत्र 'आमंत्रण पत्र लोकतंत्र का महापर्व' जिला निर्वाचन कार्यालय वाराणसी द्वारा जारी किया गया है।

अमंत्रण पत्र में लिखा है, 'भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 7 मार्च को भूल न जाना, वोट डालने आने को'।

मतदान की तारीख और समय का भी उल्लेख किया गया है जबकि स्थल का उल्लेख 'आपका मतदान केंद्र' के रूप में किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि सोमवार को यह सुनिश्चित करने के लिए कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े इसलिए शाम 4 बजे तक चाय के खोखे और खाने की दुकाने खोलने की अनुमति होगी, लेकिन किसी को भी खाने की दुकानों के अंदर बैठने की अनुमति नहीं होगी।
 

आईएएनएस
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment