यूपी में आखिरी चरण के लिए मतदान सोमवार को
Last Updated 07 Mar 2022 12:55:36 AM IST
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर सोमवार को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
![]() यूपी में आखिरी चरण के लिए मतदान सोमवार को |
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अंतिम चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही तथा सोनभद्र जिलों में होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं और पोलिंग टीमें गंतव्य पर पहुंच चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि तीन सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा जबकि अन्य 51 विधान सभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा।
निर्धारित अवधि के बाद भी कतार में खड़े लोगों को वोट डालने का अधिकार होगा।
| Tweet![]() |