UP के अमेठी में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated 07 Sep 2025 11:37:22 AM IST

अमेठी जिले के शुकुल बाजार क्षेत्र के एक गांव में एक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।


UP के अमेठी में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों ने दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से रविवार को यहां बताया कि शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय दलित लड़की के साथ गत शुक्रवार एक युवक (24) ने दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि आरोप है कि युवक ने किशोरी का अश्लील वीडियो बनाया और वारदात के बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

हालांकि लड़की ने घर लौटने पर अपनी मां को घटना के बारे में बताया, उसके बाद पीड़िता के पिता ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शुकुल बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिनेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ दलित अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, साथ ही पीड़िता की चिकित्सकीय जांच भी कराई जा रही है।

भाषा
अमेठी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment