Elon Musk के पिता एरोल मस्क करेंगे अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन

Last Updated 04 Jun 2025 12:11:18 PM IST

दुनिया के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क (Elon Musk) के पिता एरोल मस्क (Errol Musk) के बुधवार दोपहर अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करने की संभावना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


एलन मस्क के पिता करेंगे अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अयोध्या की यात्रा के दौरान एरोल मस्क के साथ उनकी बेटी एलेक्जेंड्रा भी होंगी। कुछ समय की इस यात्रा के दौरान एरोल मस्क राम लला के मंदिर में दर्शन के बाद पास के हनुमानगढ़ी मंदिर भी जाएंगे।

अयोध्या के मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एरोल मस्क के आज दोपहर अयोध्या की यात्रा करने की संभावना है।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘अयोध्या में पहले से ही त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा है। इसमें उच्च तकनीक वाली ड्रोन रोधी प्रणाली की 24 घंटे तैनाती शामिल है, जो अनधिकृत हवाई गतिविधियों की पहचान करने और उन्हें मार गिराने में सक्षम है।’’

उन्होंने कहा कि मंदिर क्षेत्र में और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था में सीसीटीवी से निगरानी, ​​आगंतुकों की नियमित जांच और विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, इस यात्रा के लिए आधिकारिक तौर पर कोई अतिरिक्त सुरक्षा नहीं बढ़ाई जाएगी क्योंकि पहले से ही पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त मौजूद हैं।’’

हरियाणा स्थित कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के वैश्विक सलाहकार एरोल मस्क ने एक जून को अपनी भारत यात्रा शुरू की थी। वह छह जून तक देश में रहेंगे।

कंपनी ने कहा, ‘‘मस्क की यात्रा भारत की बढ़ती हरित प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग के बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने पर केंद्रित है।’’

सर्वोटेक के प्रबंध निदेशक रमन भाटिया के भी बुधवार को राम मंदिर जाने की संभावना है।

शुरू में एरोल मस्क के आगरा में ताजमहल का दौरा करने का भी कार्यक्रम था लेकिन क्षेत्र में अत्यधिक गर्मी के कारण उनकी इस यात्रा के रद्द होने की संभावना है।

भाषा
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment