UP: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, कार-बाइक की टक्कर में 6 लोगों की मौत; CM योगी ने जताया दुख

Last Updated 06 May 2025 12:28:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई।


थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव काबिलपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास सोमवार रात करीब 10:45 बजे एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। ईको कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। हादसे के समय बाइक पर चार लोग सवार थे और कार में दो लोग मौजूद थे।

हादसे में ईको सवार बरेली के थाना फरीदपुर के गांव करनपुर कलां निवासी सुधीर पुत्र ओमकार (40) और सोनू पुत्र पुत्तुलाल (18) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर सवार तिलहर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नजरपुर निवासी रवि पुत्र सूरजपाल (20), आकाश पुत्र राजू (20), दिनेश पुत्र भीमसेन (19) और अभिषेक पुत्र मेवाराम (19) गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को सीएचसी मदनापुर लाया गया, जहां इलाज के दौरान रवि, आकाश और दिनेश ने दम तोड़ दिया। अभिषेक को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन वहां भी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जैसे ही यह खबर मृतकों के घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में हुए इस हृदयविदारक सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उसका समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

भाषा
शाहजहांपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment