UP: कानपुर के चमन गंज इलाके में 6 मंजिला इमारत में आग लगी, 5 लोगों की मौत
कानपुर के गांधी नगर स्थित चमन गंज इलाके में रविवार रात को 6 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई।
![]() |
कानपुर के प्रेम नगर क्षेत्र स्थित चमनगंज इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में दंपति और उनकी तीन बेटियों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मृतकों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल है। कड़ी मशक्कत के बाद फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और सभी के शवों को बरामद कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि, 6 मंजिला इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर जूता बनाने की फैक्टरी लगी थी और ऊपर की मंजिलों पर लोग रह रहे थे। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिसने देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।
अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मोहम्मद दानिश (45) और उसकी पत्नी नाजनीन सबा (42) के शव इमारत की चौथी मंजिल से रात करीब एक बजे बरामद किए गए। दंपति की तीन बेटियों- सारा (15), सिमरा (12) और इनाया (सात) के शव सुबह करीब छह बजे उसी मंजिल से बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि दमकलकर्मियों को चौथी मंजिल तक पहुंचने में कई घंटे लग गए।
ACP कानपुर तेज बहादुर सिंह ने कहा "आग की घटना में कुल पांच लोगों की जान चली गई है, जिसमें दानिश, उनकी पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। आग पर काबू पा लिया गया है।"
#WATCH | उत्तर प्रदेश: कानपुर आग दुर्घटना पर ACP कानपुर तेज बहादुर सिंह ने कहा "आग की घटना में कुल पांच लोगों की जान चली गई है, जिसमें दानिश, उनकी पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। आग पर काबू पा लिया गया है।" pic.twitter.com/hJEQ6xmeMq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के चमनगंज क्षेत्र में स्थित एक पांच मंजिला इमारत में भीषण अग्निकांड के दौरान एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राहत और बचाव के कार्यों में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार का प्रशासन को निर्देश भी दिया है।
| Tweet![]() |