यूपी के सरकारी भवनों में इस्तेमाल होगा गोबर पेंट

Last Updated 05 May 2025 07:50:26 AM IST

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निराश्रित गोवंश संरक्षण केंद्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस प्रयास करने के निर्देश देते हुए कहा कि गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट का प्रयोग सरकारी भवनों में भी किया जाए।


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट का प्रयोग सरकारी भवनों में भी किया जाए तथा इन पेंट संयंत्र की संख्या बढाई जाए।

‘पशुपालन और दुग्ध विकास प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार है।

यह क्षेत्र केवल दुग्ध उत्पादन तक सीमित नहीं, बल्कि इसमें आजीविका, पोषण सुरक्षा और महिला सशक्तीकरण की भी व्यापक संभावनाएं हैं।’ 

उन्होंने कहा कि तकनीक, निवेश और नवाचार को बढावा देना चाहिए।

समयलाइव डेस्क
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment