Ghaziabad Fire : गाजियाबाद में चश्मे का फ्रेम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई मशीनें जलकर राख

Last Updated 01 Apr 2024 11:23:57 AM IST

Ghaziabad Fire : गाजियाबाद में लोनी के ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया (Tronica City Industrial Area) में सोमवार सुबह चश्मे का फ्रेम बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।


गाजियाबाद में चश्मे का फ्रेम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

तीन फ्लोर की इस बिल्डिंग में आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जो तीनों फ्लोर पर पहुंच गई। इस आग के चलते कई मशीनें जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह समय 6:52 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम, कमिश्नरेट गाजियाबाद के लोनी फायर स्टेशन पर ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर बी-2 में स्थित प्लॉट नंबर बी-27 पर "जीनियस इंडस्ट्रीज़" औद्योगिक ईकाई में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना मिलते ही तत्काल दो फायर टेंडर, फायर सर्विस यूनिट लोनी फायर स्टेशन से घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंचकर देखा कि आग 450 वर्गमीटर के भूखंड पर बने तीन मंजिला भवन के भूतल पर लगकर पूरी बिल्डिंग में फैल चुकी है, जिसमें से लपटें उठ रही थीं।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर दो फायर टेंडर फायर सर्विस यूनिट साहिबाबाद और वैशाली और कोतवाली फायर स्टेशनों से घटनास्थल के लिए रवाना की गई।

इस दुघर्टना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन भूतल पर रखा अधिकांश सामान एवं मशीनें आग में जलकर/पिघलकर नष्ट हो गईं।

इस फैक्ट्री में चश्मों का फ्रेम बनाने का काम होता था। फैक्ट्री में मानकों के अनुसार आग से निपटने के इंतजाम नहीं थे।

आईएएनएस
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment