भारी बारिश ने मचाई आफत, बिजनौर में कच्चा मकान गिरा, लड़की की मौत

Last Updated 08 Jul 2023 09:15:39 AM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को कच्चे मकान की दीवार गिर गई। इसके मलबे में दबकर एक लड़की की मौत हो गई।


कोतवाली शहर थाना प्रभारी (एसएचओ) जीत कुमार ने कहा कि यह घटना थाना कोतवाली इलाके के निजामतपुरागंज गांव की है। 20 वर्षीय मदीहा हादसे के वक्त अपने कच्चे मकान में चारपाई पर लेटी थी, तभी बारिश के कारण घर की कच्ची दीवार का मलबा उसके ऊपर गिर गया।

इस हादसे में लड़की की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दीवार का मलबा जब तक हटाया गया तब तक मदीहा की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।

आईएएनएस
बिजनौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment