पाकिस्तानी महिला और उसके भारतीय प्रेमी को मिली जमानत, जासूसी समेत कई और मामलों में जांच शुरू
पब्जी गेम के जरिए प्यार हुआ और पाकिस्तान की महिला अपने बच्चों को लेकर नेपाल के जरिए सरहद पार कर भारत पहुंच गई।
![]() पाकिस्तानी महिला और उसके भारतीय प्रेमी को मिली जमानत |
यहां पर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के रबूपुरा (Rabupura) में सचिन (Sachin) के साथ रहने लगी। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जासूसी समेत कई और मामलों में जांच शुरू कर दी।
शुक्रवार को नोएडा की कोर्ट ने महिला, उसके प्रेमी सचिन और सचिन के पिता को जमानत दे दी। पाकिस्तान से रबूपुरा आकर रहने वाली सीमा हैदर (Seema Haidar), उसके प्रेमी सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल (Netrapal) को जमानत मिली है।
वकील हेमंत कृष्ण पाराशर का कहना है कि सीमा ने नेपाल से भारत में प्रवेश किया (Seema entered India from Nepal) है। सीमा और सचिन नेपाल, काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple) में विवाह कर चुके हैं। सीमा पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है।
सीमा हैदर 13 मई को नेपाल के रास्ते बस में सवार होकर पाकिस्तान से भारत आई थी। इसके बाद से सीमा रबूपुरा के अंबेडकर नगर में किराए पर मकान लेकर सचिन मीणा के साथ रह रही थी। इसका पता चलने पर पुलिस सभी को पकड़ने पहुंची। लेकिन, सब भाग निकले।
पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा।
पुलिस ने सचिन, उसके पिता नेत्रपाल व सीमा को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर तीनों को जेल भेजा गया।
सुनवाई के दौरान वकील ने सीमा और उसके चार बच्चों की सुरक्षा का हवाला दिया। इसके बाद न्यायालय ने दोनों को जमानत दे दी।
सीमा और सचिन के पास से पुलिस ने तीन आधार कार्ड बरामद किए थे। बताया गया है कि ये आधार कार्ड फर्जी बनाये गए थे। इन आधार कार्ड में एडिट कर सीमा को सचिन की पत्नी आदि बताया गया था।
| Tweet![]() |