प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया तो उस समय का दृश्य संयम एवं धैर्य का प्रतीक रहा तथा समारोह के लिए एकत्र लोगों की परीक्षा गर्मी के बजाय उमस ने ली।

|
दिल्ली में आज 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं मौसम विज्ञान (IMD) का अनुमान सही साबित हुआ तथा शुक्रवार को हल्की बारिश हुई।
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में धुंध भरी हवा और बादलों की चादर के कारण दृश्यता का स्तर थोड़ा कम हो गया तथा सुबह साढ़े सात बजे तक आर्द्रता का स्तर 99 प्रतिशत तक पहुंच गया।
समारोह में शामिल हुए गणमान्य व्यक्ति स्थानीय बाजारों से खरीदे हाथ के पंखों से हवा करते नजर आए और कुछ लोग सूती रूमालों से माथे का पसीना पोंछते दिखे।
शहर में बृहस्पतिवार को लगातार बारिश हुई थी जिसके कारण कुछ इलाकों में कमर तक पानी भर गया था और यातायात ठप हो गया था।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस वर्ष के समारोह की विषय वस्तु ‘नया भारत’ है।