उम्मीद है कि अमेरिका के साथ संबंध आगे बढ़ते रहेंगे: भारत

Last Updated 14 Aug 2025 07:54:50 PM IST

भारत ने बृहस्पतिवार को उम्मीद जताई कि अमेरिका के साथ उसके संबंध परस्पर सम्मान और साझा हितों के आधार पर आगे बढ़ते रहेंगे।


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) लगाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्रालय का यह बयान आया है।

मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका के बीच साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और दोनों देशों के नागरिकों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।’’

उन्होंने कहा कि इस साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है।

जायसवाल ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि परस्पर सम्मान और साझा हितों के आधार पर संबंध आगे बढ़ते रहेंगे।’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से टैरिफ को लेकर तकरार के मद्देनजर भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य के बारे में पूछा गया था।

उन्होंने सुझाव दिया कि दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध मजबूत बने हुए हैं।

जायसवाल ने कहा, ‘‘भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी, जो बुनियादी रक्षा समझौतों पर आधारित है, द्विपक्षीय साझेदारी का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।’’

उन्होंने कहा कि यह मजबूत सहयोग सभी क्षेत्रों में प्रगाढ़ हुआ है।

जायसवाल ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अमेरिकी रक्षा नीति दल अगस्त के मध्य में दिल्ली में होगा। संयुक्त सैन्य अभ्यास 'युद्ध अभ्यास' का 21वां संस्करण भी इसी महीने के अंत में अलास्का में होने की उम्मीद है।’’

उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष महीने के अंत में ‘वर्किंग लेवल’ पर ‘टू प्लस टू’ अंतर-सत्रीय बैठक आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment