अखिलेश यादव का तंज- लखनऊ को AI सिटी बनाने का झूठा ख़्वाब दिखाने से अच्छा है, सच्ची हक़ीक़त को समझा जाए

Last Updated 08 Jul 2023 11:57:06 AM IST

भारी बारिश के कारण देश के कई राज्यों में सड़को का बुरा हाल है। हर तरफ से जल जमाव और बाढ़ की खबर आ रही है। इन सभी खबरों के बीच आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर प्रशासन पर निशाना साधा है।


अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

अखिलेश यादव ने राज्य की योगी सरकार पर तंज करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है जिसमे पानी से भरे बेहाल सड़क पर यात्रियों से भरी हुई एक ई-रिक्शा के पलटने का दृष्य है। इस वीडियो में सड़क के बदहाल, जल जमाव और उबड़-खाबड़ होने के कारण ई-रिक्सा यात्रियों सहित पलट जाता है। 

सपा नेता ने लिखा है कि लखनऊ को AI सिटी बनाने का झूठा ख़्वाब दिखाने से अच्छा है, सच्ची हक़ीक़त को समझा जाए, जिसके कारण लोगों का जीवन ख़तरे में पड़ रहा है।

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर इस ट्विट के जरिये निशाना साधा है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment