गुड्डू मुस्लिम की तलाश पुलिस को ही नहीं, किसी और को भी है!
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम की तलाश में उत्तर प्रदेश की पुलिस अब तत्परता से लग गई है। हालांकि अतीक और अशरफ के जेल में बंद रहने के दौरान ही पुलिस उसके पीछे पड़ गई थी। पुलिस को उसे पकड़ने में सफलता मिलती, उसके पहले ही अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई। पुलिस अतीक और अशरफ से भी बहुत कुछ जान नहीं पाई। अब उसे सिर्फ गुड्डू मुस्लिम की तलाश है।
![]() गुड्डू मुस्लिम की तलाश पुलिस को ही नहीं, किसी और को भी है! |
पुलिस को उम्मीद है कि गुड्डू ही अतीक के काले कारोबारों और उससे जुड़े लोगों की सही-सही जानकारी दे पाएगा। इसलिए पुलिस उसे पकड़ने के लिए दिन रात एक किए हुए है। हालांकि सूत्र बता रहे हैं की गुड्डू मुस्लिम के बारे में पुलिस ने पता लगा लिया है, बहुत जल्द ही उसका खुलासा हो जाएगा। अब सवाल यह पैदा होता है कि अतीक और अशरफ मामले में गुड्डू की भूमिका क्या है,और इसका पकड़ा जाना क्यों जरुरी है?
दरअसल गुड्डू मुस्लिम के बारे में बताया जा रहा है कि वही अतीक अहमद की सभी अवैध सम्पतियों की जानकारी रखता था। सारी बेनामी सम्पतियों की जानकारी उसी के पास रहा करती थी। यही नहीं, अतीक के काले धन को किन-किन कारोबारियों ने सफ़ेद करने के लिए अपने कारोबार में लगा रखा है, उन सब की जानकारी गुड्डू से मिल सकती है। हालांकि अतीक और अशरफ के जीवित रहते हुए उसके करीबी कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी, जिसके दौरान सैकड़ों करोड़ रुपयों की बेनामी सम्पतियों की जानकारी मिली थी। यहां बता दें कि इस समय स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश,ऐसे अधिकारी हैं,जो किसी भी अपराधी को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे।
अमिताभ यश जब गोरखपुर के एएसपी हुआ करते थे, तो उन्होंने वहीं गुड्डू मुस्लिम को गिरफ्तार किया था। उसे एनडीपीएस के तहत जेल भिजवाया था। उस मामले में उसे दस साल की सजा हुई थी। बाद में अतीक ने ही उसकी जमानत करवाई थी। बतौर अमिताभ, गुड्डू मुस्लिम बहुत बड़ा बमबाज है। अमिताभ यश गुड्डू के रग-रग से वाकिफ़ हैं। अतीक के पैसों से कारोबार करके कितने लोग अमीर बन गए, कितने लोग करोड़पति बन गए, इन सबकी जानकारी गुड्डू के पास है।
अतीक और अशरफ की हत्या ऐसे लोगों द्वारा करवाने की आशंका व्यक्त की जा रही है, जिन्होंने अतीक से सैकड़ों करोड़ रुपया ले रखा है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि वो लोग गुड्डू मुस्लिम की भी हत्या करवा सकते हैं। कुल मिलाकर इस समय गुड्डू मुस्लिम दो तरफ़ा रडार पर है। एक तरफ पुलिस उसे ढूंढ रही है तो दूसरी तरफ वो लोग उसे ठिकाने लगाने की फ़िराक में होंगे जिन्होंने अतीक का मोटा पैसा अपने कारोबार में लगा रखा है। ऐसे में पुलिस के सामने इस समय दोहरी चुनती है। गुड्डू मुस्लिम को बचाने की भी और सुरक्षित रखने के भी।
| Tweet![]() |