Atiq-Ashraf Murder case: पकड़ा गया सनी कभी चलाता था चाय की दुकान

Last Updated 17 Apr 2023 11:23:07 AM IST

प्रयागराज (Prayagraj) में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्या (Murder of Ashraf) में पकड़ा गया कुरारा कस्बे के वॉर्ड 11 का निवासी सनी सिंह उर्फ पुराने सिंह इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर चल रहा था।


सनी सिंह उर्फ पुराने सिंह

उसके भाई पिंटू ने बताया कि सनी के आपराधिक मामलों से तंग आकर उसने समाचार पत्र में इश्तिहार देकर उससे संबंध विच्छेद कर लिए थे। सनी कभी स्कूल नहीं गया और व कभी चाय की दुकान चलाता था। अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद देर रात भारी संख्या में पुलिस बल उसके भाई के घर पर पहुंच गया।

कस्बा कुरारा निवासी जगत सिंह पुत्र केदार सिंह कस्बे के वॉर्ड ग्यारह में अपने परिवार के साथ निवास करते थे। इनके तीन पुत्र मंगल सिंह की तीन साल पहले मौत हो गयी थी जबकि अन्य संतानों में पिंटू सिंह, व सनी सिंह उर्फ पुराने सिंह तथा एक पुत्री है। जिनमें पुत्री की शादी हो चुकी है। जगत सिंह के पास कुछ कृषि भूमि थी तथा मंडी में बयाई का कार्य करते थे। एक दशक पहले जगत सिंह की मौत हो गई तथा पत्नी किशना हलवाई के साथ खाना बनाकर अपने बच्चों का पालन-पोषण करने लगी।

सुन्दर भाटी (Sunder Bhati) के संपर्क में आने के बाद शूटर सनी सिंह (Shooter Suny Singh) बना अपराध का बादशाह

उत्तर प्रदेश में माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्याकांड (Ashraf murder case) में शामिल जिले के कुरारा क्षेत्र का शार्प शूटर सनी सिंह के खिलाफ 14 अपराधिक मामले जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं।

हमीरपुर (Hamirpur) जिला कारागार में वर्ष 2018 से 2020 तक बंद पश्चिम उप्र का दुर्दांत अपराधी सुन्दर भाटी (Sunder Bhati) के संपर्क में आने से सनी सिंह (Suny Singh) जरायम की दुनिया में कदम रखा था। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के कुरारा कस्वा निवासी सनी सिंह के माता पिता के निधन दस साल पहले हो गया था। घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सनी इधर उधर घूमकर छुटपुट घटनाओं को अंजाम देने लगा, उसके खिलाफ कोतवाली हमीरपुर कुरारा, सुमेरपुर में हत्या का प्रयास के दो और लूट, मारपीट राहजनी एवं अवैध असलहा रखने जैसे 14 मुकदमे दर्ज हैं।

कुरारा क्षेत्र के पतारा गांव के हार्ड क्रमिनल रोहित यादव के साथ मिलकर शूटर सनी सिंह रोजाना मारपीट और लूटपाट की घटनाएं करने लगा था। आये दिन घटनाएं करने से तंग आकर सनी के भाई ¨पटू सिंह ने संबंध तोड़ लिए थे।  भाई ¨पटू इन दिनों कुरारा कस्वे में छोटी सी दुकान खोलकर समोसा और चाय बेच कर अपना जीवन निर्वाह कर रहा है। वह भाई सनी की हरकतों से आज भी दुखी है।

पुलिस का मानना है कि उसी दौरान दुर्दांत अपराधी सुन्दर भाटी को उसके चार सदस्यों के साथ वर्ष 2018 में हमीरपुर कारागार में स्थानांतरित किया गया था। तभी सनी सिंह लूटपाट के मामले में हमीरपुर जेल गया और सनी की मुलाकात जेल में सुंदर भाटी से हो गयी। सनी सिंह अक्सर सुन्दर भाटी की खुशामद में लगा रहता था। 30 मई 2000 को हमीरपुर जेल से सोनभद्र जेल भेज दिया गया था।

समयलाइव डेस्क
हमीरपुर/कुरारा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment