Ateeq-Ashraf murder case: हत्यारे लवलेश पर पॉक्सो समेत दर्ज हैं चार मुकदमे

Last Updated 17 Apr 2023 11:13:18 AM IST

अतीक-अशरफ हत्याकांड (Ateeq-Ashraf murder case) में पकड़े गये लवलेश (Lovlesh)पर पॉक्सो (POXO) समेत चार मुकदमे दर्ज हैं।


लवलेश

शहर के क्योटरा स्थित किराए के मकान में रहने वाला और जनपद के लौमर गांव का निवासी लवलेश बहुत ही शातिर किस्म का व्यक्ति है। वह नशे का आदी है।

करीब चार वर्ष पहले लवलेश ने एक लड़की को छेड़खानी कर तमाचा मार दिया था, इसी मामले में उसे पॉक्सो एक्ट में करीब डेढ़ वर्ष तक जेल में बंद रहना पड़ा ता। इसके अलावा जीआईसी के पास एक लड़के के साथ मारपीट करने के मामले में भी वह 1 महीना 2 दिन जेल में रह चुका है।

तीसरा एक्साइज का एक मामला भी उसके खिलाफ दर्ज किया गया था। सीओ गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि लवलेश के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं। इधर एक सप्ताह पूर्व वह अपने घर से निकल गया था। उसके घर के आसपास के लोगों के मुताबिक लवलेश बहुत ही कम अपने घर आता था।

परिजनों ने जब टीवी में लवलेश की फोटो देखी तो वह बदहवास हो गए।  अतीक-अशरफ की हत्या में पक ड़े गये तीन लोगों में से एक बांदा के ग्राम लौमर के निवासी लवलेश तिवारी के पिता यज्ञदत्त तिवारी वर्तमान में अपनी पत्नी आशा तिवारी और सबसे छोटे बेटे वेद कुमार तिवारी के साथ शहर के मोहल्ला क्योटरा में किराए के मकान में रह रहे हैं।

आरोपी के पिता ने बताया कि उनके एक बेटी और चार बेटे हैं। सबसे बड़ा रोहित तिवारी संत हो गया, दूसरे नंबर का मोहित शादी के बाद अपने परिवार को लेकर लखनऊ में रहने लगा और सबसे छोटा वेद कुमार तिवारी बीए प्रथम वर्ष छात्र है जो उनके साथ रह रहा है।

समयलाइव डेस्क
बांदा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment