अतीक की पत्नी शाइस्ता क्यों नहीं आएगी पकड़ में?

Last Updated 17 Apr 2023 03:42:27 PM IST

लगभग 40 वर्षों तक जरायम की दुनिया में राज करने वाले अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी के दौरान हत्या कर दी गई। त्रिवेणी नगरी के नाम से मशहूर प्रयागराज में तीन लड़कों ने उस हत्याकांड को अंजाम दिया। तीनों अब पुलिस हिरासत में हैं। अतीक का तीसरा बेटा असद कुछ दिन पहले पुलिस मुठभेड़ के दौरान झांसी में मार गिराया गया था। अतीक के दो बड़े बेटे जेल में बंद है, जबकि दो छोटे बेटे बाल सुधार गृह में रखे गए हैं।


अतीक की पत्नी शाइस्ता

अतीक की पत्नी फरार है, उसके ऊपर उत्तर प्रदेश की  पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ है। अतीक की पत्नी शाइस्ता इस समय कहां है? पुलिस उसे जल्द पकड़ने का दावा जरूर कर रही है, लेकिन अब तक उसके आस-पास भी नहीं पहुंच पाई है।

आखिर शाइस्ता कहां गई? कहीं ऐसा तो नहीं कि वह भारत से बाहर चली गई है। अतीक अहमद का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके तार पाकिस्तान से भी जुड़े हुए थे। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि नेपाल के रास्ते शाइस्ता पाकिस्तान भी जा सकती है, या नेपाल में छुपी हो सकती है। उसके बेटे की मौत के बाद शाइस्ता का उसके जनाजे में शामिल होने की सूचना प्राप्त हुई थी, लेकिन वह आ नहीं पाई थी। हालांकि इस बीच यह भी जानकारी मिली थी कि वह भेष बदल कर अपने बेटे के जनाजे में शामिल हुई थी। जिस दिन अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या हुई थी, उसके बाद यह अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि अब शायद शाइस्ता जरूर सरेंडर कर देगी। लेकिन हत्या के दो दिन बाद भी ना तो शाइस्ता ने सरेंडर किया और ना ही पुलिस उसकी लोकेशन का पता लगा पाई।

शाइस्ता जिस डर की वजह से अपने आपको सरेंडर करने वाली थी, शायद वह डर उससे कोसों दूर चला गया होगा। अपने पति और एक जवान बेटे की मौत के बाद शाइस्ता, शायद अब सरेंडर ना करे। उसे अच्छी तरह पता है कि उसके जो बेटे जेल में हैं उन्हें बड़ी से बड़ी सजा तो मिल सकती है,लेकिन उनकी हत्या शायद अब ना हो। रही बात उसके दो छोटे नाबालिग बच्चों की तो उन्हें एक ना एक दिन बाल सुधार गृह से मुक्ति मिल ही जाएगी। ऐसे में शाइस्ता कहीं बाहर, महफूज रहने की कोशिश करेगी। ताकि दूर से ही सही उन पर वह निगाह रख सके। यह सोच शाइस्ता की हो सकती लेकिन पुलिस उसे हर हाल में पकड़ना चाहेगी। पुलिस को पता है कि शाइस्ता बहुत कुछ ऐसा बता सकती है जिससे अतीक से जुड़े हुए अन्य अपराधियों की जानकारी मिल सके।

शंकर जी विश्वकर्मा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment