श्रीबांके बिहारी कॉरिडोर: ब्रजवासियों ने खून से लिखा पीएम मोदी और सीएम योगी को पत्र

Last Updated 17 Jan 2023 11:25:47 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन में भगवान श्री बांके बिहारी मंदिर पर प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में स्थानीय लोगों ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी को खून से पत्र लिखा।


 प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, प्रस्तावित विकास अनावश्यक है और यह उनके पुश्तैनी घरों को नष्ट कर देगा और उनकी आजीविका को प्रभावित करेगा।

इसके अलावा, निर्माण होने से क्षेत्र का विरासत मूल्य खत्म हो जाएगा।

प्रस्तावित कॉरिडोर के लिए 300 से अधिक दुकानों और घरों को तोड़ा जाना है।

बांके बिहारी बाजार संघ के अध्यक्ष अमित गौतम ने मंगलवार को कहा, "गलियारे के प्रस्तावित विकास के विरोध में सोमवार को मंदिर के आसपास के क्षेत्र में संचालित 300 से अधिक दुकानें बंद रहीं। हमने अपने खून से प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि विकास की त्रुटिपूर्ण योजना के नाम पर क्षेत्र को बर्बाद नहीं होने दिया जाए।"

उन्होंने कहा कि, "अगर सरकार योजना वापस नहीं लेती है तो विरोध तेज होगा।"

प्रस्तावित कॉरिडोर के लिए आठ सदस्यीय समिति ने इस महीने की शुरूआत में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर एक सर्वेक्षण पूरा किया था।

आईएएनएस
मथुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment