NDA की बैठक में पहुंचे उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन, PM मोदी ने कराया परिचय

Last Updated 19 Aug 2025 11:27:20 AM IST

नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) की पार्लियामेंट्री पार्टी मीटिंग में मंगलवार को जी.एम.सी. बालयोगी ऑडिटोरियम में हो रही. इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का केंद्रीय मंत्रियों सहित उनके शीर्ष नेताओं से परिचय कराया.


राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन को मंगलवार को सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों की एक बैठक में सम्मानित किया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्री समेत शीर्ष नेता मौजूद थे।

राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन बुधवार को दाखिल कर सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग को लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों वाले निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत प्राप्त है, ऐसे में राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही है।

इस बीच, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) से संकेत मिल रहे हैं कि वह अपना उम्मीदवार उतारेगा और चुनाव लड़ेगा।

भाजपा के अनुभवी नेता राधाकृष्णन (67) तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं और महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment