Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश की सरकारी बसों में मुफ्त हुआ महिलाओं का सफर, पहले दिन में 18 लाख से ज्यादा महिलाओं ने उठाया लाभ

Last Updated 19 Aug 2025 11:35:01 AM IST

आंध्र प्रदेश में हाल में शुरू की गई स्त्री शक्ति योजना के तहत सोमवार को 18 लाख से अधिक महिलाओं ने बस में नि:शुल्क यात्रा का लाभ उठाया।


मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने 2024 के चुनाव से पहले महिलाओं के लिए बस में नि:शुल्क यात्रा योजना का वादा किया था।

सोमवार देर रात एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘अकेले सोमवार को 18 लाख से अधिक महिलाओं ने नि:शुल्क बस यात्रा का लाभ उठाया।’’

स्वतंत्रता दिवस के दिन इस योजना की शुरुआत के बाद से सोमवार पहला कार्यदिवस था।

विज्ञप्ति में कहा गया कि योजना की शुरुआत के बाद से केवल चार दिनों में राज्यभर में 47 लाख महिलाओं को लाभ हुआ है।

मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि महिला यात्री अपनी खुशी साझा कर रही हैं। मुख्यमंत्री के हवाले से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वे इस योजना के माध्यम से हर दिन बचत कर रही हैं।


 

भाषा
अमरावती


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment