ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी काइल एडमंड ने 30 साल की उम्र में संन्यास लिया

Last Updated 19 Aug 2025 11:51:33 AM IST

ब्रिटेन के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी काइल एडमंड ने 30 वर्ष की उम्र में खेल से संन्यास लेने की घोषणा की।


एडमंड ने दो एटीपी खिताब जीते और 2018 में एंडी मरे के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले केवल दूसरे ब्रिटिश खिलाड़ी बने।

वह 79 वर्षों में पहली बार डेविस कप जीतने वाली ब्रिटिश टीम का हिस्सा थे और उन्होंने 2016 में ओलंपिक खेलों में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था।

एडमंड अपने करियर के दौरान घुटने की चोट से परेशान रहे जिसके लिए उन्हें तीन ऑपरेशन कराने पड़े।

लॉन टेनिस एसोसिएशन द्वारा जारी एक बयान में एडमंड ने कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में तीन सर्जरी और अन्य चोटों ने मुझे काफी परेशान किया है (और) मेरा शरीर मुझे बता रहा है कि अब खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है।’’
 

एपी
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment