Cincinnati Open: इगा स्वियातेक ने जैस्मीन पाओलिनी को हराकर जीता सिनसिनाटी ओपन का खिताब

Last Updated 19 Aug 2025 10:50:20 AM IST

Cincinnati Open: विश्व में तीसरी रैंकिंग की खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने सातवें नंबर की जैस्मीन पाओलिनी को 7-5, 6-4 से हराकर पहली बार सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।


इगा स्वियातेक ने जैस्मीन पाओलिनी को हराकर जीता सिनसिनाटी ओपन का खिताब

स्वियातेक सिनसिनाटी ओपन में अपने पिछले छह मुकाबलों में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थीं। वह पिछले दो वर्षों में सिनसिनाटी में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं, लेकिन 2023 में कोको गॉफ और 2024 में एरीना सबालेंका से हार गईं थी।

स्वियातेक ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इस साल के लिए मैंने जो लक्ष्य तय किए उनमें यहां खिताब जीतना भी शामिल था। अमेरिकी ओपन से पहले यहां जीत हासिल करके बहुत अच्छा लग रहा है।’’

स्वियातेक ने इटली की खिलाड़ी के खिलाफ सभी छह मुकाबले जीते हैं तथा उनमें से केवल एक सेट गंवाया है।

पाओलिनी ने पहले सेट में 3-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन स्वियातेक ने वापसी करते हुए स्कोर 5-3 कर दिया। पाओलिनी ने सर्विस तोड़कर स्कोर 5-5 से बराबर कर लिया, लेकिन स्वियातेक पहला सेट 56 मिनट में जीतने में सफल रही।

स्वियातेक के मैच के आठवें ऐस ने उन्हें दूसरे सेट में 5-3 की बढ़त दिला दी। पाओलिनी ने दूसरे सेट में दो बार सर्विस तोड़ी लेकिन स्वियातेक मैच जीतकर अपने करियर का 24वां एकल खिताब हासिल करने में सफल रहीं।

एपी
सिनसिनाटी (अमेरिका)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment