महिला ने प्रेमी की मदद से की पति की हत्या, शव को सेप्टिक टैंक में फेंका, गिरफ्तार

Last Updated 16 Jan 2023 08:44:57 AM IST

ग्रेटर नोएडा में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी और शव पड़ोस में बन रहे सेप्टिक टैंक में फेंक दिया।


महिला ने प्रेमी की मदद से की पति की हत्या, गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान नीतू और हरपाल के रूप में हुई है। पुलिस को शव बरामद करने में 14 दिन लगे, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक सतीश अपनी पत्नी नीतू और 5 साल के बच्चे के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहता था।

नीतू ने कबूल किया कि राजमिस्त्री के रूप में काम करने वाले हरपाल को दो साल पहले उसके घर पर काम करने के लिए रखा गया था, जिस दौरान उसका उससे अवैध संबंध हो गया। उसके एटा में अपने घर वापस जाने के बाद भी संपर्क जारी रहा।

उसने कहा कि उसके अवैध संबंधों के बारे में पता चलने पर सतीश ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके घर से निकलने से रोक दिया।

इस बीच हरपाल को फिर से पड़ोस के एक घर में काम पर रख लिया गया। पति से तंग आकर उसने हरपाल से उसकी हत्या करने की साजिश रची और साजिश में गौरव नाम के उसके दोस्त को भी शामिल कर लिया।

उसने आरोप लगाया कि इसके लिए गौरव को 20 हजार रुपये और सोने का सामान दिया गया।

2 जनवरी को हरपाल, सतीश और गौरव शराब पीने बैठे। इस दौरान हरपाल ने नशीला पदार्थ मिलाकर सतीश को पिला दिया।



नीतू ने बताया कि जब वह होश खो बैठा तो उसने हरपाल के साथ मिलकर सतीश का गला घोंट दिया और शव को पड़ोस में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर फेंक दिया।

जब सतीश के परिवार के सदस्यों ने उसके ठिकाने के बारे में पूछताछ की, तो नीतू ने कहा कि वह उसे बताए बिना कहीं चला गया।

इसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस सतीश के घर पहुंची, जहां पड़ोसियों ने उन्हें आरोपी के अफेयर के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि गौरव की तलाश की जा रही है।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment