यूपी का ये गांव है खास, हर घर में उपलब्ध है RO का स्वच्छ साफ पानी

Last Updated 05 Sep 2022 10:12:19 AM IST

आदर्श ग्राम पंचायत पहल के तहत बरेली जिले का एक गांव उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा गांव बन गया है, जहां हर घर में आरओ का पानी उपलब्ध है।


आरओ पानी (प्रतीकात्मक फोटो)

भरतौल गांव में सभी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चार आरओ प्लांट लगाए गए हैं।

अधिकारियों ने निकट भविष्य में और अधिक आरओ स्थापित करने की योजना बनाई है।

ग्राम प्रधान प्रवेश कुमारी के मुताबिक, "अब तक चार आरओ लगाए जा चुके हैं और भी आरओ लगाए जाएंगे। हमारे गांव में सारी सुविधाएं हैं।"

जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जग प्रवेश ने कहा कि इस कदम से लोगों को जल जनित बीमारियों से बचाया जा सकेगा।

उन्होंने कहा, "गांव पहले से ही आदर्श ग्राम पंचायत के तहत स्थापित है। सभी को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए कुल आरओ प्लांट लगाए गए हैं। यह लोगों को जल जनित बीमारियों से बचाएगा।"

आईएएनएस
बरेली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment