योगी ने कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल

Last Updated 26 Jul 2022 08:56:02 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हेलीकॉप्टर से कांवड़ यात्रा का निरीक्षण किया।


योगी ने कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल

इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों पर फूल भी बरसाए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पावन श्रावण माह में चल रही कांवड़ यात्रा में शिव भक्तों के कुशल आवागमन के लिए की गई व्यवस्था का सोमवार को हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान भक्तों और आम नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो।

इससे पहले, राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया था कि सोमवार को दिल्ली की दो दिवसीय यात्रा से वापसी के दौरान मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा का जायजा लिया और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी की। योगी ने पूर्व में प्रशासनिक अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने और कांवड़ यात्रा की निगरानी करने के निर्देश दिए थे।

जानकारी के अनुसार, योगी ने बागपत में आसमान से और प्रशासनिक अधिकारियों ने जमीन पर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान बागपत के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह भी योगी के साथ मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक, योगी ने पुरा महादेव पहुंचकर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने के साथ ही कांवड़ यात्रा का जायजा लिया। उन्होंने पुरा महादेव के सभी मागरें पर भक्तों और कांवड़ यात्रा का हवाई सव्रेक्षण किया। आसमान से पुष्पों को गिरते देख शिवभक्तों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया, योगी का हेलीकॉप्टर दोपहर में बागपत के सिद्धपीठ परशुरामेर पुरामहादेव मंदिर पहुंचा और मंदिर परिसर व कावड़ मार्ग के लगभग चार चक्कर लगाए।

हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई, जिसके बाद कांवडियों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाकर माहौल को और भक्तिमत कर दिया। वहीं, बागपत के डीएम राजकमल यादव और एसपी नीरज जादौन ने खुली जीप में सवार होकर कांवड़ियों पर फूल बरसाए। कावड़ मार्ग पर जगह-जगह डीएम-एसपी के खुली जीप से शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

भाषा
लखनऊ/बागपत


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment