विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ व मऊ में छापेमारी
माफिया मुख्तार अंसारी के पुत्र एवं मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ और मऊ में सोमवार को छापेमारी की गयी।
![]() विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ व मऊ में छापेमारी |
एक शस्त्र लाइसेंस पर गैरकानूनी तरीके से कई असलहे खरीदने के मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने अब्बास अंसारी के कई ठिकानों को खंगाला लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
आशंका जताई जा रही है कि एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद अब्बास अंसारी भूमिगत हो गए है। उल्लेखनीय है कि इस मामले का मुकदमा लखनऊ की महानगर कोतवाली में तीन वर्ष पूर्व दर्ज हुआ था, बाद में इसकी विवेचना एसटीएफ ने की थी और अब्बास अंसारी के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी।
एमपी-एमएलए की विशेष अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद लखनऊ पुलिस ने राजधानी के महानगर, इंदिरानगर, डालीबाग व कैंट इलाके में अब्बास के छिपे होने की आशंका के मद्देनजर छापेमारी की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके अलावा मऊ, गाजीपुर और गाजियाबाद में भी विधायक की तलाश में छापा मारा गया। वर्ष 2012 में लखनऊ से जारी शस्त्र का लाइसेंस को अब्बास ने बिना सूचना दिए नई दिल्ली के पते पर ट्रांसफर करा लिया था।
बाद में इसी लाइसेंस से करीब आठ विदेशी असलहे, स्पेयर बैरल और हजारों कारतूस भी खरीदे गए थे। अब्बास ने खुद को अंतरराष्ट्रीय शूटर बताकर इन असलहों को खरीदा था जबकि ये शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले असलहे नहीं थे। इस प्रकरण की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने अब्बास के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया था। वहीं एसटीएफ ने उसके असलहों को जमा करा लिया था।
| Tweet![]() |