यूपी में पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर बस पलटी, 8 लोगों की मौत

Last Updated 25 Jul 2022 09:47:31 AM IST

प्रदेश के पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक बस दुर्घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन घायल हो गए।


यूपी में पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर बस पलटी, 8 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, घटना लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास हुई। हादसा कैसे हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को घायलों और मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

आईएएनएस
बाराबंकी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment