यूपी में ट्रेन के इंजन में मिला आदमी का कटा सिर

Last Updated 10 Jul 2022 01:45:26 PM IST

एक चौंकाने वाली घटना में सुपरफास्ट गतिमान एक्सप्रेस के झांसी पहुंचने पर एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर इंजन में फंस गया था।


यूपी में ट्रेन के इंजन में मिला आदमी का कटा सिर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश की पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन नंबर 12050 गतिमान एक्सप्रेस शनिवार शाम यहां वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो किसी ने इंजन के मवेशी पकड़ने वाले में फंसे एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर देखा और उठा लिया।

यह माना जा रहा है कि यह तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कुचले गए एक व्यक्ति के सिरविहीन शरीर से संबंधित हो सकता है।

घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और कटे सिर को अपने कब्जे में ले लिया।

इस बीच, आगरा में कार्यभार संभालने वाले ट्रेन के चालक ने कहा कि उसे नहीं पता कि कटा हुआ सिर ट्रेन के इंजन के मवेशी पकड़ने वाले में कैसे फंस गया।

विस्तृत जांच पड़ताल करने वाले एसएचओ जीआरपी पंकज पांडे ने बताया कि आगरा और ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज से निजामुद्दीन स्टेशन से शुरू होने वाले पूरे रूट की जांच की गई।



सूत्रों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है, तुगलकाबाद स्टेशन के पास पटरी पर एक सिर विहीन लाश मिली थी। यह माना जा रहा है कि सिर उसी व्यक्ति का हो सकता है।

एसएचओ जीआरपी ने कहा, "हम सिर का स्वतंत्र पोस्टमार्टम करेंगे और फिर रिपोर्ट को फरीदाबाद जीआरपी के साथ साझा किया जाएगा, जो आगे तथ्यों का खुलासा करेगा।"

आईएएनएस
झांसी (यूपी)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment