Rajasthan: बूंदी में भीषण सड़क हादसा, दपंति समेत 4 मजदूरों की मौत और 5 घायल

Last Updated 20 Aug 2025 04:04:13 PM IST

राजस्थान के बूंदी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर बुधवार को एक अज्ञात ट्रक के पीछे से एक वैन टकरा गई। इस हादसे में एक दंपति समेत चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक नाबालिग सहित पांच अन्य घायल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।


डाबी थानाध्यक्ष हेमराज शर्मा ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे डाबी थाना क्षेत्र के सुताड़ा गांव के पास हुई, जब राजस्थान के बारां और मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से मजदूरों को लेकर कांकरोली एवं नाथद्वारा जा रही वैन ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को डाबी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें कोटा के न्यू मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मृतकों की पहचान संतोष, उसकी पत्नी संगीता, अनिल और देवराज के रूप में हुई है जबकि घायलों में हेमराज, अनिल की पत्नी मीनाक्षी और सौरभ शामिल हैं।

शर्मा ने बताया कि नाबालिग समेत दो अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों का कोटा स्थित न्यू मेडिकल कॉलेज हास्पिटल (एनएमसीएच) में इलाज चल रहा है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

 

भाषा
कोटा (राजस्थान)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment