यूपी बोर्ड: दसवीं का परिणाम घोषित, 88.18 फीसदी परीक्षार्थी पास; लड़कियों ने फिर मारी बाजी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड हाईस्कूल का परीक्षा परीणाम दोपहर दो बजे जारी कर दिया गया।
![]() |
हाईस्कूल की परीक्षा में 88.18 प्रतिशत छात्रों की सफलता मिली है। कानपुर नगर के प्रिंस पटेल, अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर कानपुर ने हाई स्कूल में टॉप किया है। उन्हें 600 में से 586 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कानपुर कीकरन कुशवाहा 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही हैं।
टाप 10 की बात करें तो उसमें सात बालिकाएं और तीन बालक हैं। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 और बालिकाओं का 91.69 प्रतिशत रहा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. सरिता तिवारी ने शनिवार को प्रयागराज में नतीजों की घोषणा की। उनके साथ सचिव माध्यमिक शिक्षा दिव्यकांत शुक्ल भी मौजूद रहे। यूपी बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराए हैं।
उन्होंने बताया कि कानपुर नगर के प्रिंस पटेल 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहें, जबकि मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर ने 97.50 प्रतिशत के साथ दूसरे और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
तिवारी ने बताया कि कुल 8,373 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 25,20,634 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें से 22,22,745 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार से कुल परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.18 रहा।
| Tweet![]() |