यूपी बोर्ड : 10वीं-12वीं में छात्राएं अव्वल

Last Updated 19 Jun 2022 05:48:24 AM IST

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) द्वारा संचालित हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा का परिणाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक / सभापति डा. सरिता तिवारी और बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने शनिवार को बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज मुख्यालय में घोषित किया।


यूपी बोर्ड : 10वीं-12वीं में छात्राएं अव्वल

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में कुल 88.18 प्रतिशत और इण्टर में 85.33 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 तथा छात्राओं का 91.69 प्रतिशत रहा। जबकि इण्टरमीडिएट में छात्रों का पास प्रतिशत 81.21 व इण्टर में 90.15 फीसद छात्राओं ने बाजी मारी।

इस प्रकार से हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बाजी मारी। हाईस्कूल में कानपुर के प्रिंस पटेल और इण्टर में फतेहपुर की दिव्यांशी ने शीर्ष पर रही।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सफल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए असफल छात्रों को फिर से परिश्रम करके आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल तक कुल 8373 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई थी।

उक्त परीक्षा में 27,64,443 संस्थागत एवं 17,202 व्यक्तिगत यानी कुल 27,81,645 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें कुल 25,20,634 ने परीक्षा दी और उनमें 22,22,745 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 22,12,893 संस्थागत एवं 9,852 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। सचिव ने बताया कि संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.28 तथा व्यक्तिगत का 70.85 प्रतिशत है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment