UP: अयोध्या यात्रा के लिए लखनऊ पहुंचे आदित्य ठाकरे

Last Updated 15 Jun 2022 01:51:37 PM IST

महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे अयोध्या जाने के लिए बुधवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां शिवसैनिकों ने उनका शानदार स्वागत किया।


आदित्य ठाकरे अयोध्या यात्रा के लिए लखनऊ पहुंचे

शिवसैनिकों ने पार्टी के झंडे, बैनर लिए जय श्री राम के नारे लगाए।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा, अयोध्या सभी के लिए आस्था का स्थान है। यह भगवान राम से जुड़ा हुआ है। मैं पिछले कुछ सालों में 2018 और 2019 में कई बार यहां आया हूं। मेरी यह यात्रा केवल रामलला के दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए है, इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है।

अयोध्या यात्रा के दौरान वह रामलला के मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद निर्माणधीन भगवान राम मंदिर में दर्शन करने जाएंगे और शाम को 'सरयू आरती' भी करेंगे।

इस यात्रा की तैयारी शिवसेना सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत, पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे ने की है। वह 6 जून को ही उत्तर प्रदेश आ गए थे।

आईएएनएस
लखनऊ/मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment