एयरपोर्ट बनने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ने की मिठास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगी : योगी

Last Updated 26 Nov 2021 01:29:54 AM IST

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद देश की पहली सरकार है जो वैश्विक महामारी के दौरान लोगों की सुरक्षा कवच बनी।


उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने दुनिया में कीर्तिमान स्थापित किया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक नई ऊर्जा देगा। क्षेत्र का जहां चहुंमुखी विकास होगा, वहीं शिक्षा का हब बनेगा। क्षेत्र के लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का गन्ना अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मिठास बढ़ाएगा। मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के शिलान्यास के अवसर पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।
उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के किसान गन्ना की मिठास पूरे देश में घोल रहे हैं। एयरपोर्ट बनने से गन्ने की मिठास और बढ़ जाएगी। किसी समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पहचान दंगों के रूप में होती थी। वर्ष 2017 के बाद क्षेत्र में अमन चैन है। एयरपोर्ट बनने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास को नई उड़ान देगा। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट सिर्फ पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं आसपास के राज्यों में विकास का आयाम बनेगा।
मुख्यमंत्री ने जेवर क्षेत्र के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि किसी समय किसानों की जमीन लेने के लिए गोलियां चलती थीं लेकिन एयरपोर्ट के लिए क्षेत्र के किसानों ने खुशी खुशी जमीन दे दी। किसानों को पता था कि जो जमीन अधिग्रहीत की जा रही है, उस पर एयरपोर्ट बनेगा और क्षेत्र के लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा और निवेश आने से क्षेत्र की तरक्की होगी। उन्होंने अपनी सरकार के साढ़े चार साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि गौतमबुद्धनगर जनपद में मेट्रो, चिल्ला एलिवेटेड रोड, गंगाजल की आपूर्ति पहले ही शुरू हो चुकी है। एयरपोर्ट के पास ही फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, हैरिटेज सिटी, टॉय सिटी, लॉजिस्टिक हब, एपैरल पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क आदि भी बनेंगे। निवेशकों ने जमीन लेकर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का आज शिलान्यास हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया।

इससे पूर्व शिलान्यास कार्यक्रम को प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, मंत्री धर्मवीर प्रजापति, सांसद डा. महेश शर्मा, सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, सांसद सतीश गौतम, सांसद भोला सिंह, विधायक धीरेंद्र सिंह, विधायक विमला सोलंकी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश के मंत्री जयप्रताप सिंह, मंत्री डा. जीएस धम्रेश, प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र चौधरी, मंत्री श्रीकांत शर्मा, विधायक तेजपाल सिंह नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, विजेंद्र सिंह, अनीता लोधी, संजय शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी आदि मौजूद थे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment