Engineer's Day 2025: PM मोदी बोले, इंजीनियर विकसित भारत के निर्माण में निभाते रहेंगे अहम भूमिका

Last Updated 15 Sep 2025 09:38:33 AM IST

Engineer's Day 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इंजीनियर दिवस के अवसर पर प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों को बधाई दी और कहा कि वे ‘‘विकसित भारत’’ के निर्माण के सामूहिक प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

यह दिन इंजीनियरों के योगदान के प्रति सम्मान के रूप में मनाया जाता है और साथ ही प्रसिद्ध सिविल इंजीनियर एवं प्रशासक एम. विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में भी मनाया जाता है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज इंजीनियर दिवस पर मैं सर एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिनकी प्रतिभा ने भारत के इंजीनियरिंग परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है। मैं उन सभी इंजीनियरों को हार्दिक बधाई देता हूं, जो अपनी रचनात्मकता और दृढ़ संकल्प के माध्यम से नवाचार को आगे बढ़ा रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में कठिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे इंजीनियर विकसित भारत के निर्माण के सामूहिक प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment