कोरोना की तीसरी लहर को आने से पहले रोकेंगे : योगी

Last Updated 17 May 2021 09:24:33 AM IST

वैश्विक महामारी को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण करने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नोएडा पहुंचे।




मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण केंद्र के साथ ही कई गांवों का निरीक्षण कर कोरोना की रोकथाम व लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए किए जा रहे कार्यो को देखा।

पत्रकारों को संबोधित कर उन्होंने कहा कि हम कोरोना की तीसरी लहर को आने से पहले रोकेंगे। प्रदेश के बच्चों पर कोई खतरा नहीं आने देंगे। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। योगी ने बताया कि राज्य सरकार ‘ट्रेसिंग, टेस्टिंग एंड ट्रीटमेंट’ के ट्रिपल-टी फार्मूले पर काम कर रही है जिससे बड़ी कामयाबी मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 मार्च 2020 को जब प्रदेश में पहला केस आया था, तब हमारे पास न टेस्ट की क्षमता थी और न कोई आइसोलेशन बेड था, जहां उपचार करा सकें। प्रदेश में अब तक 4.50 करोड़ कोविड टेस्ट किए जा चुके है।


एसएनबी
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment