दिल्ली से आने वालों की रैंडम जांच शुरू, तीन मिले पॉजिटिव

Last Updated 19 Nov 2020 02:56:58 AM IST

दिल्ली से सटे बॉर्डरों पर बृहस्पतिवार को कोरोना की रैंडम जांच शुरू हो गई है। डीएनडी एवं सेक्टर-14ए बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम रैंडम जांच कर रही हैं।


नोएडा डीएनडी पर दिल्ली से नोएडा आ रहे वाहनों को रोककर लोगों की कोरोना जांच करते स्वास्थ्यकर्मी।

बुधवार को चले अभियान में दोनों बार्डर पर 165 लोगों जांच की गई जिसमें तीन पॉजिटिव मिले। डीएनडी पर काम कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 81 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया जिसमें एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। इसी प्रकार सेक्टर-14ए बॉर्डर पर 84 लोगों की रैंडम जांच की गई जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें एक पुलिसकर्मी भी है। यह जानकारी डा. टीकम सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आगे भी इसी प्रकार बॉर्डर पर कोरोना को लेकर रैंडम रूप से एंटीजन टेस्ट सुनिश्चित किए जाएंगें। सेक्टर-15 और बोटेनिकल गार्डन पर भी यात्रियों की रैंडम जांच की जाएगी। दो-दो कर्मचारियों की चार टीम अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध यात्रियों की जांच करेंगी व नतीजे सकारात्मक मिलने पर उन्हें आइसोलेट किया जाएगा।
सीएमओ डा. दीपक ओहरी ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के मरीजों को बढ़ता देख नोएडा में दिल्ली से सटे बॉर्डर पर रैंडम जांच शुरू करा दी गई है। जांच करने पर एक पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस की मदद से स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने दिल्ली से आने वाले वाहनों को रोककर कोरोना रैपिड टेस्ट किए।

दिल्ली वाले मरीज दिल्ली किए जाएंगे रैफर : सीएमओ ने बताया कि यदि कोई कोरोना पॉजिटिव पाया गया और वह दिल्ली का रहने वाला है तो उसे दिल्ली रेफर किया जाएगा। यदि नोएडावासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो उसे एंबुलेंस के माध्यम से कोरोना वायरस सेंटर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 15 मिनट में एक व्यक्ति का टेस्ट कर उसे आसानी से घर या ऑफिस जाने दिया गया। टेस्ट की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment