देव दीपावली पर 15 लाख दीपों से जगमग होगी शिव की काशी

Last Updated 19 Nov 2020 11:25:20 AM IST

देश की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विश्व विख्यात वाराणसी में 29 नवम्बर को देव दीपावली के अवसर पर योगी सरकार भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रही है।


(फाइल फोटो)

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि देव दीपावली के मौके पर काशी के 85 घाटों पर 15 लाख दीपक प्रज्ज्वलित किये जायेंगे। इस अवसर पर 25 घाटों पर बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 

उन्होने बताया कि गंगा नदी की लहरों पर लेजर शो और प्रोजेक्टर के माध्यम से काशी की महिमा, शिव की महिमा और गंगा अवतरण आदि का भव्य प्रदर्शन किया जायेगा।

गौरतलब है कि देव दीपावाली मुख्यत: भगवान शिव की नगरी काशी में मनाई जाती है। यह उत्सव हर साल दिवाली के 15 दिनों के बाद कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन सभी देवता काशी में खुशियां मनाने आते हैं।

कार्तिक पूर्णिमा के कुछ दिन पहले देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु चार महीने की निद्रा से जागते हैं जिसकी खुशी में सभी देवता स्वर्ग से उतरकर बनारस के घाटों पर दीपों का उत्सव मनाते हैं।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment