सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस से संक्रमित, गुड़गांव मेदांता में भर्ती

Last Updated 15 Oct 2020 01:36:51 AM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (file photo)

मुलायम के पुत्र सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार देर रात एक ट्वीट में कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री की हालत स्थिर है। आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा ’हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे।’

इसके पूर्व, सपा ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सकों की देखरेख जारी है।

फिलहाल उनमें कोरोना का एक भी लक्षण नहीं है।’’

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment