बदायूं में 106 सुहागिन पति को मृत दर्शा कर ले रहीं हैं पेंशन का लाभ
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में विधवा पेंशन मामले में एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ ,जहां 106 सुहागिन अपने पति को मृत दिखाकर विधवा पेंशन का लाभ ले रही है।
![]() सुहागिन पति को मृत दर्शा कर पेंशन का लाभ |
जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बतोया कि जांच के बाद जिले में 106 महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने पति को मृत दिखा कर पेंशन का लाभ लिया है । इनमें ज्यादातर ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने पुनर्विवाह कर लिया है ।
उन्होंने बताया कि उनकी पेंशन रोकी जा रही है और वसूली की कारवाई की जा रही है।
इसके अलावा 891 महिलाओं की मृत्यु के बाद उनकी भी पेंशन बंद कराई जा रही है।
इस प्रकरण के सामने आने पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि कुछ शिकायते मिली थी। उनकी जांच कराई जा रही है । कुछ महिलाएं अपने पति को मृत दर्शा कर पेंशन ले रही है । उनकी पेंशन रुकवाई जाएगी और ली गई पेंश्न की वसूली भी कराई जायेगी। इस संबंध में निर्देश दिए गये हैं।
| Tweet![]() |