मथुरा के शांतिपूर्ण माहौल को पलीता न लगाएं

Last Updated 28 Sep 2020 06:00:57 AM IST

अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष महेश पाठक ने मथुरा की अदालत में कृष्ण जन्मभूमि की जमीन से शाही मस्जिद ईदगाह को हटाने की मांग करने वालों से कहा है कि वे मथुरा के शांतिपूर्ण माहौल को पलीता न लगाएं।


कृष्ण जन्मभूमि की जमीन से शाही मस्जिद ईदगाह को हटाने की मांग

पाठक ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि उन्हें पता चला है कि मथुरा की सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की जमीन से शाही मस्जिद ईदगाह को हटाने संबंधी एक वाद बाहर के कुछ वकीलों ने दायर किया है। उन्होंने उन वकीलों से कहा है कि वे अपना मुकदमा वापस ले लें और यहां के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास न करें।
उन्होने कहा कि समझौते के बाद यहां पर दोनों ही पक्षों में किसी प्रकार का विवाद नहीं है। जिस समय मंदिर में पूजा होती है उस समय शाही मस्जिद ईदगाह से अजान नहीं होती तथा जिस समय अजान होती है उस समय मंदिर में घंटे घड़ियाल नहीं बजते। दोनों ही पक्ष एक दूसरे के त्योहार में शामिल होते हैं। यहां पर दोनों ही पक्षों में जबर्दस्त सौहाद्र्र कायम है, इसलिए यहां के कई प्रमुख रोजगार दोनों ही सम्प्रदाय के लोग मिलकर चलाते हैं। ऐसे में जबर्दस्ती विवाद बनाना ठीक नहीं है। उन्होंने वाद दायर करने वालों से अपना वाद वापस लेने की भी अपील की है।

अध्यक्ष ने कहा कि मथुरा एक धार्मिक नगरी है और धार्मिक पर्यटन यहां का मुख्य व्यवसाय है। कोरोना संक्रमण के दौरान यहां के धार्मिक पर्यटन को न केवल बहुत अधिक नुकसान हुआ, बल्कि तीर्थयात्रियों के न आने से यहां के पंडे, पुजारी, ब्राrाण, दुकानदार बहुत अधिक प्रभावित हुए। उन्होंने तो प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर पंडो, पुजारियों, ब्राrाणों और यहां तक दुकानदारों को आर्थिक मदद देने का अनुरोध किया था यह बात अलग है कि उसे स्वीकार नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि यहां का बहुत बड़ा वर्ग आर्थिक बदहाली को झेलने को मजबूर है तथा उस दिन का इंतजार कर रहा है जब हालात कुछ सुधरें और तीर्थयात्रियों का यहां आना शुरू हो। ऐसे में जबर्दस्ती मंदिर-मस्जिद का विवाद उठाना ठीक नहीं है, इससे यहां का बचा हुआ धार्मिक पर्यटन गर्त में चला जाएगा और तीर्थयात्रियों के न आने से दुकानदार चौपट हो जाएंगे और पंडे, पुजारी आदि भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सख्ती से यह भी कहा कि ब्रजवासी यहां के सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण को बिगड़ने नहीं देंगे। उन्होंने ब्रजवासियों से अपील भी की है कि सब लोग मिलकर यहां के माहौल को बिगाड़ने वालों के मंसूबे सफल न होने दें।

वार्ता
मथुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment