महोबा में कोरोना से पहली मौत, बैंक कर्मचारी ने तोड़ा दम

Last Updated 14 May 2020 03:36:31 PM IST

महोबा में कोरोना वायरस से संक्रमित एक बैंक कर्मचारी की झांसी में इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को मौत हो गयी।


(फाइल फोटो)

चित्रकूटधाम मंडल बांदा के आयुक्त गौरव दयाल ने बताया, ‘‘महोबा जिला मुख्यालय के सुभाषनगर निवासी बैंक कर्मचारी रणविजय (35) को लिवर (यकृत) की बीमारी के चलते महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में 10 मई को भर्ती करवाया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच में बुधवार, 13 मई को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।’’

उन्होंने बताया, ‘‘रणविजय को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गयी।’’

आयुक्त ने बताया, ‘‘रणविजय की मौत के के बाद महोबा जिला प्रशासन को अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।"

कोविड-19 से महोबा में यह पहली मौत है। इससे पहले दो स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुएथे, लेकिन इलाज के बाद दोनों संक्रमण मुक्त हो गए हैं।

भाषा
बांदा (उत्तर प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment