कोरोना वायरस: गौतमबुद्धनगर में अब 21 दिन की ही होगी सीलिंग, जारी हुई नई सूची

Last Updated 15 May 2020 11:22:22 AM IST

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कंटेंटमेंट जोन की संख्या जहां कम हुई वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने कंटेंटमेंट जोन से जुड़े मानकों को भी शिथिल कर दिया है।


इससे की अब जिस इलाके में संक्रमित मरीज मिलेगा तो उस इलाके को लंबे वक्त तक सील नही किया जायेगा। गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने सारे कंटेंटमेंट जोन का नए सिरे से निर्धारण कर दिया है।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने गुरुवार देर रात नए कंटेंटमेंट जोन की सूची जारी करके कहा कि केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय के मानकों के अनुसार किसी इलाके में संक्रमित पाए गए संक्रमित मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के 28 दिन बाद तक उस इलाके में सीलिंग और कंटेंटमेंट एक्टिविटी लागू रहती थी और अभी तक हम यही नियम लागू करते थे। लेकिन अब राज्य सरकार से विचार-विमर्श करने के बाद कंटेनमेंट जोन के नए मानक तय किए गए हैं। इसके तहत हमने कई आवासीय क्षेत्रों को कंटेटमेंट से बाहर निकाल दिया है। वहीं, अब अंतिम संक्रमित मरीज की सेंपलिंग डेट के 21 दिन बाद उसके आवासीय क्षेत्र में सीलिंग लागू रहेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जन इलाकों को सील किया गया है या भविष्य में किया जाएगा उन पर स्वास्थ्य विभाग अगले 28 दिनों तक निगरानी रखेगा। स्वास्थ विभाग को अगर वहां लगता है कि निवासी द्वारा नियमों या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है तो उस इलाके को फिर से सील किया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने जिले के निवासियों से अपील की है कि अगर इस संबंध में किसी व्यक्ति को कोई सुझाव या सवाल पूछना है तो वो मेल आईडी पर भेज सकता है।
 

आईएएनएस
गौतमबुद्धनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment