मायावती ने रमजान की दी शुभकानाएं, कहा- कोरोना से महफूज रहने को घर से करें इबादत

Last Updated 24 Apr 2020 04:04:07 PM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को रोजेदारों को रमजान की शुभकानाएं दी हैं।


बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (फाइल फोटो )

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को रोजेदारों को रमजान की शुभकानाएं दी हैं और कहा कि "कोरोना के प्रकोप के कारण रमजान की इबादतें घर में ही रहकर करें, ताकि आप व आपके पड़ोसी दोनों ही इस वायरस से महफूज रहें।"

मायावती ने अपने ट्वीट के माध्यम से लिखा, "वैसे तो नमाज, इफ्तार, तरावीह आदि साथ मिलजुलकर करने का अमल है, लेकिन कोरोना प्रकोप का तकाजा है कि ये इबादतें घर में रहकर ही की जाएं व लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन किया जाए, ताकि आप व आपके पड़ोसी दोनों ही कोरोना वबा से महफूज रहें। व्यापक देश व जनहित हित में यही कहना है।"



एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "देश के समस्त मुस्लिम भाइयों-बहनों व उनके परिवार वालों को रमजान के मुबारक महीने की दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएं। अलस्सुबह से लेकर शाम तक के रोजे (उपवास) व नित्य कामकाज के साथ ही तिलावत-ए-कुरआन, नमाज व तरावीह आदि के इस फर्ज महीने में जकात (दान) इस माह की खास खूबियां हैं।"

 

 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment