सपा कार्यकर्ता देखेंगे दीपिका की 'छपाक', कांग्रेस ने समर्थन में लगाए पोस्टर

Last Updated 10 Jan 2020 12:35:44 PM IST

दीपिका पादुकोण की तेजाब पीड़ित एक लड़की लक्ष्मी पर बनी फिल्म छपाक राजनीति के रंग में रंग गई है और समाजवादी पार्टी ने इसे देखने के लिये एक मल्टीप्लेक्स के एक शो को पूरी तरह से बुक करा लिया है तो कांग्रेस ने इसके समर्थन में पोस्टर लगाये हैं।


दीपिका के दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय जाने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। कुछ लोगों का मानना था कि दीपिका जेएनयू की पढ़ाई को अस्त-व्यस्त करने वालों के साथ खड़ी हुईं तो कुछ कह रहे थे कि वो अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिये गई थीं। हालांकि जेएनयू में दीपिका ने एक शब्द भी नहीं कहा था।

फिल्म का विरोध करने वाले ये भी आरोप लगा रहे हैं कि इस फिल्म में मुम्बई के अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा है।

सपा की ओर से किये गये ट्वीट में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर अपने कार्यकर्ताओं को यह फिल्म दिखायेगी और इसके लिये लखनऊ में एक हॉल बुक किया गया है।

दूसरी ओर कांग्रेस ने इसके लिये पोस्टर लगवाये हैं। पोस्टर में कहा गया है कि जो महिलाओं का सम्मान करते हैं, उन्हें सशक्त बनाना चाहते हैं उन्हें छपाक मूवी अवश्य देखनी चाहिये।

वार्ता
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment