चिन्मयानंद मामले में एसआईटी ने दाखिल की चार्जशीट

Last Updated 06 Nov 2019 01:49:25 PM IST

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता रहे चिन्मयानंद पर लगे कानून की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपों और उनसे रंगदारी मांगे जाने के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी।


पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद (फाइल फोटो)

करीब दो महीने लंबी चली जांच में एसआईटी ने 4700 पन्नों की केस डायरी तैयार की है। इसके अलावा दोनों मामलों में करीब 20-20 पन्नों की अलग चार्जशीट तैयार की है। जिससे कोर्ट को सुविधा हो सके।

बुधवार को एसआईटी दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद चिन्मयानंद को साथ लेकर सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने पहुंची। इस दौरान कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात था।

सीजेएम कोर्ट में चिन्मयानंद की पेशी के बाद उनको जेल में वापस भेज दिया गया। उसके बाद रंगदारी की आरोपी छात्रा, उसके दोस्त संजय सिंह, विक्रम सिंह और सचिन सेंगर को जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया।

अब गुरुवार को एसआईटी इलाहाबाद उच्च न्यायालय अपना जवाब दाखिल करेगी और 28 नवंबर को उच्च न्यायालय में अपनी  स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी।

वार्ता
शाहजहांपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment